रांची: तमाड़ पुलिस (Tamar Police) ने पूर्व में CPI माओवादियों (Maoists) के सहयोगी रहे सैंनाथ सिंह मुंडा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जोपनो जंगल क्षेत्र में कुछ लोग हथियार लेकर भ्रमणशील है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना के बाद SDPO अजय कुमार के नेतृत्व में SSB के 26 वीं वाहिनी और तमाड़ पुलिस के साथ जोपनो जंगल में छापेमारी की गयी।
पूर्व में भी जेल जा चुका
छापेमारी के क्रम में एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। अन्य जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकडाये व्यक्ति हुए व्यक्ति के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया।
SP ने बताया कि सैंनाथ सिंह मुंडा पूर्व में भी 17 CLA एक्ट में जेल जा चुका है। वह पूर्व में नपक्सलियों को पनाह देने और रास्ता दिखाने का काम करता था। इस मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है।