ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वार्न की कोरोना वैक्सीन से हुई थी मौत, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

News Aroma Media
3 Min Read

Shane Warne : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न की मौत का मामला (Shane Warne Death Case) एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, डॉक्टरों का दावा है कि शेन वॉर्न की मौत के लिए Corona Vaccine जिम्मेदार हो सकती है।

बता दें, जांच में पाया गया है कि Warne ने कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाई थी, लेकिन हार्ट से संबंधी रोगों को बढ़ावा देती है। वहीं कोरोना वैक्सीन लगवाने के नौ महीने बाद ही थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न की मौत हो गई थी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वार्न की कोरोना वैक्सीन से हुई थी मौत, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा!-Former Australia captain Shane Warne died due to corona vaccine, the doctor made a shocking disclosure!

पोस्ट मार्टम में क्या कहा गया?

भारतीय मूल के ब्रिटिश ह्रदय रोग विशेषज्ञ और एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर ने कहा कि शेन वॉर्न की अचानक मौत के लिए Covid mRNA वैक्सीन जिम्मेदार हो सकती है। जो उन्होंने अपनी मौत से नौ महीने पहले लगवाई थी।

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ असीम मल्होत्रा और डॉ क्रिस नील, (Dr. Aseem Malhotra and Dr. Chris Neel) जो ऑस्ट्रेलियन मेडिकल प्रोफेशनल्स सोसाइटी (Australian Medical Professionals Society) के अध्यक्ष भी हैं। ने कहा कि वॉर्न के पोस्ट मार्टम के निष्कर्षों से कोरोनरी एथेरोस्क्लेरोसिस या ह्रदय रोग का पता चला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि उनके शोध से पता चलता है कि एक COVID mRNA वैक्सीन कोरोनरी रोग (Coronary Disease) के तेजी से फैलने का कारण बन सकता है। विशेष रूप से उन लोगों में जिन्हें पहले से ही ह्रदय संबंधी बीमारी हो।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वार्न की कोरोना वैक्सीन से हुई थी मौत, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा!-Former Australia captain Shane Warne died due to corona vaccine, the doctor made a shocking disclosure!

दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न की हुई थी मौत

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले डॉक्टर नील (Dr Neil) ने कहा कि, सभी सबूतों का गंभीर रूप से जांच करने के बाद ये उनके लिए स्पष्ट हो गया कि कोविड टीके केवल मायोकार्डिटिस और पेरिकार्डिटिस (Covid Vaccines Only Myocarditis and Pericarditis) या दिल की सून के रूपों की तुलना में ह्रदय प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।

आंकड़ों को देखते हुए 52 वर्षों में TGA को रिपोर्ट की गई संदिग्ध दवा प्रतिक्रियाओं के रूप में दिल के दौरे की सभी अधिसूचनाओं में से 20 प्रतिशत ने एक कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) को संदिग्ध दवा के रूप में नामित किया है।

गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न का 52 वर्ष की उम्र में 4 मार्च 2022 को थाईलैंड (Thailand) में दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया था।

हालांकि, शेन वॉर्न की मौत (Shane Warne Death) के समय ये खुलासा हुआ था कि उन्हें सीने में तेज दर्द उठा था। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने हॉर्ट चेकअप को लेकर एक डॉक्टर से संपर्क भी किया था।

Share This Article