Abua Housing Scheme : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी (Satyendranath Tiwari) ने अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) में बड़े पैमाने पर धांधली की बात कही।
उन्होंने कहा कि Abua Housing Scheme में बड़े पैमाने पर धांधली बरते जाने की शिकायत मिल रही है। गढ़वा के मेराल प्रखंड के गोंदा पंचायत (Gonda Panchayat) में करीब 188 अबुआ आवास योजना की स्वीकृति दे दी गई है। वह भी नियम के विपरीत है।
साथ ही उन्होंने कहा कि कई लाभुकों ने शिकायत दर्ज कराया है कि उनसे बतौर रिश्वत 90-90 हजार रुपये लिए जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने जिले के उप विकास आयुक्त (Deputy Development Commissioner) से बात की हैं।