देना बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक को CBI की अदालत ने सुनाई 5 साल की सजा

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: अहमदाबाद (Ahmedabad) की एक विशेष CBI अदालत (Court) ने रिश्वत मामले में देना बैंक (Dena Bank), चांदखेड़ा (Chandkheda) के तत्कालीन शाखा प्रबंधक यूबी मकवाना को पांच साल के सश्रम कारावास (Imprisonment) की सजा सुनाई है, अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

अदालत ने सुनाई सजा

अदालत (Court) ने उसे जेल की सजा सुनाते हुए अपराध करने के लिए उस पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। CBI ने 17 जुलाई, 2002 को मकवाना के खिलाफ एक व्यक्ति से अवैध रूप से 30,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने बकाया कर्ज (Loan) के निपटारे में पक्ष दिखाने के एवज में रिश्वत की मांग की। CBI ने जाल बिछाया और आरोपी को 20,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

विवेचना के पश्चात अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया। विचारण न्यायालय (Court) ने अभियुक्त को कसूरवार पाया और उसे दोषी ठहराया।

TAGGED:
Share This Article