पूर्व CJI चंद्रचूड़ को दिल्ली में नहीं मिल रहा बेटियों के लिए अच्छा घर

चंद्रचूड़ ने अपनी पत्नी कल्पना दास के साथ बेटियों की देखभाल का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में दिव्यांग-अनुकूल घरों की कमी है। उन्होंने समाज से अपील की कि दिव्यांगों के लिए घर और सार्वजनिक स्थान सुलभ बनाए जाएं। अपने कार्यकाल पर उन्होंने कहा कि उनकी बेटियों ने उन्हें संवेदनशीलता सिखाई।

Digital News
1 Min Read
#image_title

Former CJI Chandrachud is unable to find a good house पूर्व मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्हें दिल्ली में अपनी दिव्यांग बेटियों, प्रियंका और माही, के लिए सही घर नहीं मिल रहा। नवंबर 2024 में उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद वह सरकारी आवास में रह रहे हैं, जिसे 30 अप्रैल, 2025 तक खाली करना है।

दिव्यांग अधिकारों के एक कार्यक्रम में चंद्रचूड़ ने बताया कि उनकी बेटियां नेमलाइन मायोपैथी से पीड़ित हैं, जिसमें मांसपेशियां कमजोर रहती हैं। उन्होंने कहा, “हमारी बेटियों की खास जरूरतें हैं, लेकिन ऐसा घर नहीं मिल रहा। समाज लंबे समय से दिव्यांगों को नजरअंदाज करता रहा है, जो एक तरह का उत्पीड़न है।”

चंद्रचूड़ ने अपनी पत्नी कल्पना दास के साथ बेटियों की देखभाल का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में दिव्यांग-अनुकूल घरों की कमी है। उन्होंने समाज से अपील की कि दिव्यांगों के लिए घर और सार्वजनिक स्थान सुलभ बनाए जाएं। अपने कार्यकाल पर उन्होंने कहा कि उनकी बेटियों ने उन्हें संवेदनशीलता सिखाई।

Share This Article