जमीन घोटाला मामले में पूर्व CM हेमंत से ED की पूछता जारी,हेल्थ चेकअप के बाद…

रविवार को Remand अवधि के दूसरे दिन जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से ED की पूछताछ जारी है।

Central Desk
1 Min Read

Former CM Hemant: रविवार को Remand अवधि के दूसरे दिन जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से ED की पूछताछ जारी है। इसके पहले दोपहर में उनकी मेडिकल जांच भी की गई।

डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने ईडी दफ्तर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren की मेडिकल जांच की। जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तनाव में जरूर हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक है।

भानु प्रताप को भी रिमांड में लेने की तैयारी

जैसा कि बताया जा रहा है, हेमंत के सामने एजेंसी ने वैसे तमाम कागजात और डिजिटल उपकरण रख पूछताछ की, जिसमें Hemant की रांची जमीन घोटाले (Ranchi Land Scam) में भूमिका सामने आ रही है।

दूसरी तरफ एजेंसी अब जमीन घोटाला मामले में कागजात में हेरफेर करवाने वाले बड़गाई अंचल के कर्मचारी भानु प्रताप को भी Remand में लेने की तैयारी में है, ताकि पूर्व मुख्यमंत्री और भानु को आमने-सामने बिठा कर पूछताछ की जा सके।

Share This Article