Hemant Soren Birsa Munda Jail: गुरुवार को ED की ओर से Special Court में पेश किए जाने के बाद झारखंड (Jharkhand) के पूर्व CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को सीधे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार (Hotwar) लाया गया।
यहां जेल के Upper Division Cell के Block-B में कमरा नंबर 1में वह हैं।
रिमांड पर लेने के मामले में कल फैसला सुनाएगा कोर्ट
आपको बता दें कि 31 जनवरी (बुधवार) को लंबी पूछताछ के बाद जमीन घोटाले (Land Scam) में ED की टीम ने इन्हें रात में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया था. इसके बाद इन्हें ED ऑफिस में रखा गया था। इसके बाद इनकी पेशी ED कोर्ट में की गयी थी।
रिमांड पर दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया। शुक्रवार को Remand पर अदालत फैसला सुनाएगी।