Press Advisor Abhishek Prasad Reached ED Office: सोमवार यानी 18 मार्च को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद (Abhishek Prasad) उर्फ पिंटू प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑफिस पहुंचे। इसके बाद ED के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी।
गौरतलब है कि जमीन घोटाला और अवैध खनन मामले में ईडी ने बीते तीन जनवरी 2024 की सुबह पिंटू समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर रेड पड़ी थी।
इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने साहिबगंज डीसी को 11 जनवरी, विनोद सिंह को 15 जनवरी और पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी को ED ऑफिस में हाजिर होने को कहा था।
पिंटू ने ED को पत्र लिखकर कहा कि उनकी पत्नी बीमार है, इसलिए पूछताछ के लिए उन्हें 22 जनवरी के बाद का समय दिया जाए। इसके बाद ईडी ने पिंटू को समन भेजकर 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था।