MP में पूर्व CM कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव, CM शिवराज के खिलाफ विक्रम ठोकेंगे ताल

वहीं इंदौर 1 से BJP उम्मीदवार कैलाश विजवर्गीय के सामने कांग्रेस ने संजय शुक्ला को उतारा है, शुक्ला की यह पारम्परिक सीट है और वर्तमान में वह यहां से विधायक हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Madhya Pradesh Congress Candidate List: मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ छिंदवाड़ा (CM Kamal Nath Chhindwara) से चुनाव लड़ेंगे।

CM शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) के खिलाफ बुधनी से कांग्रेस ने विक्रम मास्ताल को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलांगना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

इंदौर 1 से BJP उम्मीदवार…

मास्ताल ने 2008 में आई रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था। मध्य प्रदेश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह लाहर से चुनावी मैदान में होंगे।

वहीं इंदौर 1 से BJP उम्मीदवार कैलाश विजवर्गीय के सामने कांग्रेस ने संजय शुक्ला को उतारा है। शुक्ला की यह पारम्परिक सीट है और वर्तमान में वह यहां से विधायक हैं।

MP में पूर्व CM कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव, CM शिवराज के खिलाफ विक्रम ठोकेंगे ताल-Former CM Kamal Nath will contest elections from Chhindwara in MP, Vikram will contest against CM Shivraj

- Advertisement -
sikkim-ad

दिग्विजिंय सिंह के बेटे राघोगढ़ से चुनाव लड़ेंगे

वहीं इंदौर 2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू और इंदौर 4 से राजा मधवानी को उतारा है। अजय सिंह राहुल को चुरहट, लक्ष्मण सिंह को चांचौड़ा (दिग्विजय के भाई), जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ (दिग्विजय के बेटे), जीतू पटवारी को राऊ, हेमंत कटारे को अटेर (सत्यदेव कटारे के बेटे) और विक्रांत भूरिया को झाबुआ (कांतिलाल भूरिया के बेटे) से टिकट दिया गया है।

MP में पूर्व CM कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव, CM शिवराज के खिलाफ विक्रम ठोकेंगे ताल-Former CM Kamal Nath will contest elections from Chhindwara in MP, Vikram will contest against CM Shivraj

नहीं मिला टिकट दीपक जोशी को

कांग्रेस ने हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल (Rajveer Singh Baghel) को टिकट दिया है जबकि इसी सीट से BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए दीपक जोशी दावेदारी ठोक रहे थे। दीपक जोशी पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे हैं।

हाटपिपल्या से मनोज चौधरी (Manoj Chaudhary) को तवज्जो दिए जाने से नाराज़ होकर पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस चले गए थे, लेकिन 144 उम्मीदवारों में उनका नाम नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply