पटना : मोदी सरकार (Modi government) ने मंगलवार को नई संसद भवन में महिला आरक्षण (women’s reservation) बिल पेश कर दिया। दूसरी तरफ इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने महिला आरक्षण बिल के अंदर आरक्षण की मांग रख दी है।
RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट (x account) पर लिखा कि आरक्षण के अंदर वंचित, उपेक्षित, खेतिहर एवं मेहनतकश वर्गों की महिलाओं की सीटें आरक्षित हो। मत भूलो, महिलाओं की भी जाति है।
उन्होंने आगे लिखा…..
उन्होंने आगे लिखा कि अन्य वर्गों की तीसरी, चौथी पीढ़ी की बजाय वंचित वर्गों की महिलाओं की अभी पहली पीढ़ी ही शिक्षित हो रही है, इसलिए इनका आरक्षण (reservation) के अंदर आरक्षण होना अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सरकारें महिला आरक्षण का बिल सदन में लेकर आती रही हैं। RJD महिला आरक्षण का विरोध करती रही है। कई दल इस बिल के समर्थन में नजर आ रहे हैं।