सलमान खान के गाने ‘येंतम्मा’ पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, बोले- यह हमारी संस्कृति…

सलमान खान के गाने 'येंतम्मा' पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, बोले- यह हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति को कर रहा अपमानित

News Update
3 Min Read
#image_title

नई दिल्ली : Salman Khan की आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के हालिया Release गाने ‘येंतम्मा’ (Yentamma) को जहां लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

वहीं पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने ‘येंतम्मा’ की आलोचना की है।

हाल के दिनों में रिलीज हुआ यह गाना सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाटी (Venkatesh Daggubati), राम चरण और पूजा हेगड़े पर फिल्माया गया है।

इस गाने में सलमान खान, राम चरण और वेंकटेश पीली शर्ट (Yellow Shirt) और सफेद धोती में डांस करते हुए नजर आए हैं। विशाल ददलानी और पायल देव (Payal Dev) ने इस गाने को अपनी आवाज दी है, जबकि शब्बीर अहमद ने इसे लिखा है।

सलमान खान के गाने 'येंतम्मा' पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, बोले- यह हमारी संस्कृति... Former cricketer got angry on Salman Khan's song 'Yentamma', said - this is our culture...

- Advertisement -
sikkim-ad

“रेटिंग नहीं मिलनी चाहिए”

दरअसल, हाल ही में एक Twitter यूजर ने इस गाने का वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) डांस कर रहे थे।

इसके बाद लक्ष्मण ने Tweet कर कहा, “यह अत्यधिक अनुचित है और हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति (South Indian Culture) को अपमानित कर रहा है।

यह एक लुंगी नहीं है, यह एक धोती है। एक शास्त्रीय वस्त्र जो एक घृणित तरीके से दिखाया जा रहा है”। इस पर Comment करते हुए एक अन्य शख्स ने कहा, “मंदिर के परिसर में जूते पहन कर… Rating नहीं मिलनी चाहिए”।

सलमान खान के गाने 'येंतम्मा' पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, बोले- यह हमारी संस्कृति... Former cricketer got angry on Salman Khan's song 'Yentamma', said - this is our culture...

“आजकल लोग पैसे के लिए कुछ भी करते हैं”

इस पर लक्षण ने रिप्लाई किया, “आजकल लोग पैसे के लिए कुछ भी करते हैं। क्या वे नहीं जानते कि लुंगी और धोती (Lungi and Dhoti) में क्या अंतर होता है। यदि यह सेट भी है तो इसे मंदिर के रूप में दिखाया जा रहा है। Film से जुड़े लोगों को यह समझना चाहिए कि मंदिर के परिसर (Temple Premises) में जूते नहीं होते। @CBFC_India से अपील करता हूं कि इसे बैन करने की सोचें”।

सलमान खान के गाने 'येंतम्मा' पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, बोले- यह हमारी संस्कृति... Former cricketer got angry on Salman Khan's song 'Yentamma', said - this is our culture...

फिल्म इस EID को थिएटर में रिलीज होगी

बता दें, फरहाद सामजी (Farhad Samji) द्वारा निर्देशित ‘किसी का भाई किसी की जान’ अजित कुमार की तमिल Blockbuster ‘वीरम’ पर आधारित है।

इस फिल्म में जगपति बाबू, भूमिका चावला (Bhumika Chawla), विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, रघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर (Vinali Bhatnagar) भी मुख्य भूमिका हैं। फिल्म इस EID को Theater में रिलीज होगी।

TAGGED:
Share This Article