जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ED ऑफिस पहुंचे पूर्व DC छवि रंजन

ED ने 13 अप्रैल को सेना के जमीन घोटाले मामले में रांची के पूर्व ED छवि रंजन सहित बंगाल, झारखंड और बिहार सहित 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी

News Desk
1 Min Read

रांची: जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) में रांची (Ranchi) के पूर्व DC IAS छवि रंजन (Chhavi Ranjan) गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।

ED की टीम छवि रंजन से पूछताछ शुरू कर दी है। ED ने IAS छवि रंजन को बीते 28 अप्रैल को समन भेजा था।

समन में छवि रंजन को चार मई को ED ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। इससे पूर्व ED ने बीते 24 अप्रैल को छवि रंजन से पूछताछ की थी।

जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ED ऑफिस पहुंचे पूर्व DC छवि रंजन- Former DC Chhavi Ranjan reached ED office for questioning in land scam case

छापेमारी के दौरान ED ने सात लोगों को गिरफ्तार किया

ED ने 13 अप्रैल को सेना के जमीन घोटाले मामले में रांची के पूर्व ED छवि रंजन सहित बंगाल, झारखंड और बिहार सहित 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी के दौरान ED ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची, CI भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। सभी को ED ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

Share This Article