रांची के पूर्व DC IAS छवि रंजन भेजे गए जेल

ED के अधिकारियों ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की थी। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था

News Desk

रांची: सेना की जमीन सहित अन्य जमीन घोटाले (Land Scams) मामले में गिरफ्तार रांची (Ranchi) के पूर्व DC IAS छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को ED की टीम ने शुक्रवार को ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पेश किया।

जरूरी औपचारिकताएं प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ED कोर्ट ने IAS अधिकारी को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया।

रांची के पूर्व DC IAS छवि रंजन भेजे गए जेल- Former DC IAS of Ranchi Chhavi Ranjan sent to jail

छवि रंजन का BP, सुगर, पल्स सभी सामान्य

ED ने पांच दिनों के रिमांड के लिए आवेदन दिया था। अदालत मामले में छह मई को सुनवाई करेगा। जेल भेजे जाने वाले छवि रंजन झारखंड (Jharkhand) के दूसरे IAS अधिकारी हैं।

इससे पहले तत्कालीन खान सचिव रही पूजा सिंघल को भी ED कोर्ट ने मनरेगा घोटाले में पिछले साल जेल भेजा था। कोर्ट में पेश करने से पहले पूर्व DC छवि रंजन (Chhavi Ranjan) का मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में किया गया।

छवि रंजन का BP, सुगर, पल्स सभी सामान्य है। उनका COVID टेस्ट भी निगेटिव आया है।

ED के अधिकारियों ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की

उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला मामले में IAS छवि रंजन गुरुवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑफिस पहुंचे थे।

ED के अधिकारियों ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की थी। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

x