नई दिल्ली: पूर्व रक्षामंत्री (Former Defense Minister) और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता AK एंटनी (AK Antony) के पुत्र अनिल एंटनी (Anil Antony) ने बुधवार को कांग्रेस से अपना नाता तोड़ लिया।
BBC की PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और 2002 के गुजरात दंगों पर पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने के एक दिन बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया।
अनिल एंटनी ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा
अनिल एंटनी ने ट्वीट किया-‘मैंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। मुझ पर एक ट्वीट को वापस लेने के असहिष्णुता से दबाव बनाया जा रहा था।
वह भी उनकी तरफ से जो अभिव्यक्ति की आजादी (Independence) के लिए खड़े होने की बात करते हैं। मैंने मना कर दिया।’
अनिल एंटनी ने मंगलवार को कहा था कि ब्रिटिश प्रसारक BBC के विचारों को भारतीय संस्थानों पर तरजीह देना, देश की संप्रभुता को कमजोर करेगा।
अनिल एंटनी Congress की केरल इकाई के डिजिटल संचार प्रमुख का पद संभाल चुके हैं।
प्रेम का प्रचार करने वाले फेसबुक पर मेरे खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे: अंटोनी
अनिल ने एक अन्य ट्वीट में कहा-ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव जैक स्ट्रॉ (Jack Straw) के विचारों को जो लोग समर्थन करते हैं, वह भारतीय संस्थानों के लिए एक खतरनाक मिसाल कायम कर रहे हैं।
प्रेम का प्रचार करने वाले FaceBook पर मेरे खिलाफ नफरत-अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे ही पाखंड कहते हैं। जीवन ऐसा ही है।’