बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुरू की आभार यात्रा, समस्तीपुर से…

उन्होंने यह यात्रा कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से शुरू की। इस यात्रा का मकसद संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करना और Feedback लेना है

News Update
1 Min Read

CM Tejashwi Yadav Started Gratitude Journey: आज ही यानी मंगलवार से राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने राज्य में ‘आभार यात्रा’ (Gratitude Journey) प्रारंभ कर दी है।

उन्होंने यह यात्रा कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से शुरू की। इस यात्रा का मकसद संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करना और Feedback लेना है।

पहले फेज में चार जिलों की यात्रा

पहले चरण में चार जिलों की यात्रा करनी है। अगले साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, तेजस्वी 10 और 11 सितंबर को समस्तीपुर में रहेंगे और 12 और 13 सितंबर को दरभंगा में रहेंगे, 14 और 15 सितंबर को मधुबनी में कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और 16-17 सितंबर को मुजफ्फपुर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जाना है

बताया जा रहा है कि इसे आभार यात्रा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि पार्टी के अनुसार, जनता ने लोकसभा चुनाव और विश्वास यात्रा में जो समर्थन दिया है, उसके लिए जनता को शुक्रिया अदा करना जरूरी है। इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे।

Share This Article