चंडीगढ़: Haryana के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) भूपेंद्र सिंह हुड्डा उस समय बाल-बाल बचे जब उनकी SUV कार हिसार में एक आवारा नीलगाय से टकरा गई।
दुर्घटना के समय कांग्रेस नेता (Congress Leader) एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
हुड्डा के वाहन से टकरा गई
हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने Media को बताया कि सड़क पर एक नीलगाय दिखाई दी और हुड्डा के वाहन से टकरा गई।
हालांकि, वह बाल-बाल बच गए और वाहन में सवार किसी अन्य को कोई चोट नहीं आई।
मीडिया रिपोर्ट (Media Reports) के अनुसार, हादसे के बाद पूर्व सीएम हुड्डा सार्वजनिक समारोह के लिए रवाना हुए।