रावलपिंडी: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री (Former Home Minister of Pakistan) शेख राशिद (sheikh rashid) को रावलपिंडी (Rawalpindi) में रविवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उनको गिरफ्तार करने आए अधिकारी सादे कपड़ों में थे। शेख रशीद के साथ उनके दो भतीजों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
24 मई को NB की सुनवाई में नहीं गए
जानकारी के मुताबिक, पूर्व संघीय मंत्री और अवामी मुस्लिम लीग (AML) के नेता शेख रशीद अहमद को राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (NCA) के 190 मिलियन पाउंड के घोटाले और अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 11 सितंबर को पेश होने को कहा गया था। उन्हें भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था के सामने पेश होना था। इससे पहले भी वे 24 मई को NB की सुनवाई में नहीं गए थे।
इमरान खान की कैबिनेट( Cabinet) ने ब्रिटेन से 190 मिलियन पाउंड के निपटान के फैसले को मंजूरी दी थी। शेख रशीद उस कैबिनेट का हिस्सा थे। मामले में NB ने उन्हें पेश होने को कहा था। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि तीन लोगों को उन्हें मारने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनकी जान को खतरा है।