नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
खरे 30 सितंबर को उच्च शिक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें दो साल या फिर अगले आदेश तक के लिए नियुक्ति दी गई है।
सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1985 बैच के आईएएस (सेवानिवृत्त) अमित खरे को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सलाहकार बनाए जाने को मंजूरी दी है। वह प्रधानमंत्री कार्यालय में बतौर सलाहकार सेवाएं देंगे।
आदेश में कहा गया है कि खरे का पद और वेतनमान भारत सरकार के सचिव के समान होगा। उनकी यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी।
इसके अलावा उन पर पुनर्नियुक्ति को लेकर भारत सरकार में सचिव स्तर के पुनर्नियुक्त अधिकारियों के मामले में लागू होने वाले अन्य सामान्य नियम और शर्तें लागू होंगी।
शुरू में यह नियुक्ति दो साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, के लिए होगी।