पूर्व IPS हिंद सेना नाम से बनाई नई पार्टी, बिहार की 243 सीट पर चुनाव लड़ने का बनाया प्लान

लांडे ने कहा कि वे युवाओं की दशा और दिशा बदलने के लिए हिंद सेना नाम से नई पार्टी बना रहे हैं। पार्टी का नाम रखने की कहानी सुनाकर उन्होंने पुलिस की नौकरी की याद दिलाई, जिसमें सारे लोग जय हिंद कहते हैं।

News Post
2 Min Read

Shivdeep Lande has launched a new political party : भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से वीआरएस ले चुके सिंघम के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे ने बिहार में हिंद सेना नाम से नई पार्टी बनाई है, जो साल के अंत में होने वाले विधानसभा में उतरेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार की 243 सीट पर कैंडिडेट और चेहरा कोई भी हो, हर सीट पर चुनाव लांडे ही लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का कैंडिडेट उस बनाया जाएगा, जो उनकी विचारधारा का पालन करेगा।

लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र निवासी हैं, लेकिन बिहार काडर के आईपीएस अफसर थे और वीआरएस लेने के बाद कहा था कि बिहार को छोड़कर नहीं जा रहे हैं। लांडे ने कहा कि आईपीएस की नौकरी छोड़ते ही उन्हें राज्यसभा भेजने से लेकर सीएम कैंडिडेट बनाने तक के ऑफर आए लेकिन उन्होंने उन सभी को ठुकरा दिया।

लांडे ने कहा कि वे युवाओं की दशा और दिशा बदलने के लिए हिंद सेना नाम से नई पार्टी बना रहे हैं। पार्टी का नाम रखने की कहानी सुनाकर उन्होंने पुलिस की नौकरी की याद दिलाई, जिसमें सारे लोग जय हिंद कहते हैं।

अपनी पार्टी हिंद सेना की विचारधारा पर लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता संवेदनशील होने और न्याय उनका सिद्धांत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लांडे ने बिहार में सामाजिक न्याय की राजनीति को जात-जात-जात बताकर कहा कि यहां सामाजिक न्याय अगड़ा-पिछड़ा है।

अगड़ा में भी भूमिहार का नेता, राजपूत का नेता, वैश्य का नेता। पिछड़ा में यादवों का नेता। अति पिछड़ा में कुर्मी का नेता, कुशवाहा का नेता। दलित में भी पासवान का नेता। महादलित में भी मुसहर का नेता।

Share This Article