झारखंड के पूर्व CM मधु कोड़ा गए हैं दिल्ली, विशेष बुलावे पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व से…

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand Political News: मंगलवार को BJP के सिर्फ नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा (CM Madhu Koda) दिल्ली गए हैं।

बताया जाता है कि रांची एयरपोर्ट से उन्होंने दोपहर बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरी। Chaibasa के BJP नेताओं ने बताया कि चाईबासा, झींकपानी व जगन्नाथपुर में लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ कार्यक्रम पहले से ही तय था।

इसी बीच उन्हें दिल्ली जाना पड़ा। गौरतलब है कि अभी वह भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं।

बताया जाता है कि BJP में गीता कोड़ा को शामिल कराने के बाद मधु कोड़ा की BJP के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात नहीं हो पाई थी, इस दौरान गीता कोड़ा को चाईबासा संसदीय क्षेत्र से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया। चुनाव में क्या रणनीति होगी, इस पर भी राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ दिल्ली में मधु कोड़ा बात करेंगे।

Share This Article