रांची: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही के पिता हेमेंद्र प्रताप देहाती (Hemendra Pratap Dehati) का शनिवार शाम RIMS में इलाज के दौरान निधन हो गया।
करीब 30 दिनों तक उनका इलाज रिम्स के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में चल रहा था। सांस लेने में तकलीफ, सांस की नली में संक्रमण के साथ पेशाब में समस्या हो रही थी। उनका मेडिसिन विभाग के डॉ संजय सिंह की देखरेख में इलाज चल रहा था।
स्वास्थ्य मंत्री की कमान संभाल चुके थे हेमेंद्र प्रताप
गत 12 दिसंबर को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर उनका हालचाल जानने RIMS पहुंचे थे और जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
उल्लेखनीय है कि 1969 में पहली बार हेमेंद्र प्रताप देहाती बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के सदस्य निर्वाचित हुए थे। देहाती मधु कोड़ा के शासनकाल बेटे भानु प्रताप शाही के जेल जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री की कमान संभाल चुके थे।