रांची: झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद का निधन हो गया।
तबीयत खराब होने के बाद उन्हें बरियातू स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां पर उन्होंने सोमवार सुबह अंतिम सांस ली।
वे 78 साल के थे। उनके निधन की सूचना के बाद कई लोग उनके आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
उनके निधन पर झारखंड हाईकोर्ट के सभी जज, रजिस्टार जनरल अंबुज नाथ , प्रोटोकोल ऑफिसर मिथिलेश कुमार ,वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ,बार कौंसिल चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा, एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी धीरज कुमार सहित अन्य अधिवक्ता ने शोक जताया है।
बहुचर्चित बीयू नियुक्ति घोटाला और झारखंड विधानसभा में हुए नियुक्ति घोटाले की जांच जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद की अध्यक्षता में गठित कमेटी से हुई थी।
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों में आदेश पारित किए थे। वह बिरसा काव्यांजलि के भी लेखक थे।