मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को जान का खतरा

News Update
2 Min Read

शिलांग: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता और मेघालय (Meghalaya) के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के कुछ समर्थकों से उनकी जान को खतरा है।

संगमा ने मुख्य सचिव DP पहलंग को लिखे एक पत्र में कहा कि NPP के कुछ समर्थकों ने कथित तौर पर राज्य की सरकार (State Government) बनाने को लेकर चल रही घटनाओं के लिए सजा के तौर पर उनके घर को आग लगाने की धमकी दी थी।

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को जान का खतरा Former Meghalaya Chief Minister Mukul Sangma in danger of life

कानून के अनुसार कार्रवाई करने के लिए CS को दी सूचना

उन्होंने कहा, नफरत फैलाने के लिए जानबूझकर उकसाया जा रहा है और मुझ पर व्यक्तिगत नुकसान (Personal Loss) करने की साजिश है।

आपराधिक साजिश में शामिल लोग सांप्रदायिक दंगे और मुझे व्यक्तिगत नुकसान पहुंचाने के लिए उकसा रहे हैं। कानून के अनुसार कार्रवाई करने के लिए अभी CS को सूचना दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्य सरकार ने उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। संगमा को धमकियां मिलीं, उन्होंने Meghalaya में अगली सरकार बनाने के लिए NPP को छोड़कर कांग्रेस (Congress) और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ बातचीत की थी।

अन्य लोगों ने भी हिंसा के पक्ष में लिखा

सूत्रों के मुताबिक, Facebook पर सोशल मीडिया यूजर (Social Media User) ने लोगों को संगमा के घर आने और पुतले जलाने के दौरान पत्थर फेंकने के लिए प्रोत्साहित किया।

कुछ अन्य लोगों ने भी हिंसा के पक्ष में लिखा। 60 सदस्यीय सदन में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 26 सीटें जीतीं, जबकि BJP को दो सीटें मिलीं।

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) को 11 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पांच-पांच सीटें जीतीं, जबकि बाकी क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं।

TAGGED:
Share This Article