बिहार में बैलगाड़ी से पहुंचे पूर्व मंत्री, रोटियों की माला पहनकर मानव श्रृंखला में हुए शामिल

News Aroma Media

हाजीपुर: कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को महागठबंधन ने पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाई।

इस मानव श्रृंखला में महागठबंधन के घटक दलों के करीब सभी बड़े नेता सड़कों पर उतरे और मानव श्रृंखला में शामिल हुए।

इस दौरान वैशाली में अजीबोगरीब नाजारा देखना को मिला, जहां महुआ में बैलगाड़ी पर सवार होकर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और महुआ के विधायक डॉ़ मुकेश रौशन मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने पहुंचे।

इस क्रम में शिवचंद्र राम ने रोटियों की माला पहनकर मानव श्रृंखला में भाग लिया।

किसानों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में राजद के आह्वान पर वैशाली जिले के कई स्थानों में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई।

इस दौरान मानव श्रृंखला में शामिल लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

महुआ में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं हैं, इसलिए पूरे देश के किसान सड़क पर हैं।

इधर, विधायक डॉ़ मुकेश रौशन ने कहा कि केंद्र सरकार अगर किसान बिल वापस नहीं लेती है, तो अब गांव में भी लोग सड़क पर उतरेंगे।

उन्होंने कहा कि राजद ही नहीं महागठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ है। केंद्र सरकार को तत्काल तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए।