मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर के वीवा ग्रुप के दो लोगों को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है।
इन दोनों को शनिवार को मुंबई लाकर ईडी अपने दफ्तर में भी गहन पूछताछ कर रही है।
ईडी ने इसी मामले में पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर से भी पूछताछ की है, जिससे हितेंद्र ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
ईडी ने शुक्रवार को हितेंद्र ठाकुर के वीवा ग्रुप के कार्यालय सहित 6 ठिकानों पर छापा मारा था।
इसके बाद ईडी ने हितेंद्र ठाकुर से भी पूछताछ की थी। ईडी की छापामार कार्रवाई शुक्रवार को देर रात तक वसई ,विरार, मीरारोड, भायंदर व पालघर में जारी थी।
छानबीन में सबूत मिलने के बाद देर रात ईडी ने हितेंद्र के चचेरे भाई दीपक ठाकुर के बेटे मांटी उर्फ मेहुल ठाकुर व सीए मदन गोपाल चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है।
इन दोनों को शनिवार सुबह ईडी मुंबई लाकर और गहन पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार पीएमसी बैंक में 6670 करोड़ रुपये की अनियमितता मामले की छानबीन ईडी कर रही है।
इस मामले में आरोपित प्रवीण राऊत के बैंक खाते से हितेंद्र ठाकुर के वीवा ग्रुप के बैंक खाते में 7 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।
ईडी अब तक प्रवीण राऊत की 72 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद कर चुकी है।
हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि ईडी की छानबीन में उनकी ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
वह खुद इस मामले में ईडी को हर जानकारी देने को तैयार हैं, सारा व्यवहार चेक के माध्यम से किया गया है, इसलिए उन्हें कोई छानबीन का डर नहीं है।