किशनगंज: कोचाधामन (Kochadhaman) के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष Mujahid Alam (मुजाहिद आलम) ने गुरुवार को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से उनके कार्यालय में भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उचित कार्रवाई हेतु मांग पत्र (Letter of Demand) सौंपा।
माननीय मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई (Appropriate Action) का भरोसा दिलाया। पूर्व विधायक कोचाधामन ने अपने पत्रांक 174/2022 के द्वारा माननीय राजद विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल मो इज़हार अस्फी द्वारा दिनांक-15.10.2022 को भरी सभा में गाली गलौज करने (Abuse) , धमकी देने (Threaten) , महागठबंधन के संबंध में गलत बयानी करने सहित जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन पर लगाये गए गंभीर आरोपों की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का का आग्रह किया है।
जल्द जांच करवाकर निर्दोष लोगों को बरी करने का आग्रह
CM Nitish Kumar ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को उचित कार्रवाई करने को कहा है।
इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा, मोधो पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कारी मशकूर अहमद, इंतखाब नईमी भी उपस्थित थे।
इसके साथ ही जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पूर्णिया जिला अंतर्गत रौटा थाना कांड संख्या 111/2022 में जल्द जांच करवाकर निर्दोष (Innocent) लोगों को बरी करने एवं शिशाबारी कर्बला की ज़मीन को जल्द अतिक्रमण मुक्त (Encroachment Free) करने का आग्रह किया है।
इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को DGP बिहार से बात कर Further Action (अग्रतर कार्रवाई) करने का निर्देश दिया है।