रांची: RIMS ने झरिया (Jharia) के पूर्व विधायक संजीव सिंह को दिल्ली एम्स रेफर कर दिया है। संजीव सिंह की स्वास्थ जांच करायी गयी। साथ ही इलाज से संबंधित सभी बिंदुओं पर गहन जांच की गई।
संजीव को रिपीटेड ब्रेन स्ट्रोक हो रहा है। इस कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स से एम्स रेफर करने की अनुशंसा की गई है।
सीटी स्कैन और एमआरआई कराने की सलाह दी
रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बीरूआ ने बुधवार को बताया कि मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई थी। बैठक में मेडिसिन, सर्जरी, ईएनटी, आई, आर्थो के अलावा संजीव की बीमारी को देखते हुए न्यूरोलॉजी और साइकेट्री विभाग के चिकित्सक को भी बोर्ड में शामिल किया गया था।
रिम्स अधीक्षक ने बताया कि धनबाद मंडल कारा के अधीक्षक को सूचना दे दी गयी है। आईजी कारा और कोर्ट से आदेश मिलने के बाद संजीव को एम्स भेजा जाएगा। इससे पूर्व संजीव सिंह को रिम्स में 11 अगस्त को भर्ती कराया गया था।
वहीं दूसरी ओर रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती संजीव सिंह का मेडिसिन विभाग के डॉ अजीत डुंगडुंग के देखरेख इलाज चल रहा है। डुंगडुंग ने सीटी स्कैन और MRI कराने की सलाह दी थी।
इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बुधवार को रेडियोलॉजी विभाग ले जाया गया, जहां उनका सीटी स्कैन किया गया। लेकिन मशीन खराब होने के कारण MRI जांच नहीं हो सकी।