जामताड़ा: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी (Furqan Ansari) महासप्तमी पर ( Mahasaptami) रविवार को जामताड़ा के रानीडीह पंचायत पहुंचे और यहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के बीच साड़ी-धोती और कुर्ता का वितरण (Distribution of sari-dhoti and kurta ) किया।
मौके पर पूर्व सांसद से (Former MP) मिलने वालों का तांता लगा रहा। यहां पूर्व सांसद ने सभी की समस्याओं और सुना और उसका मौके पर ही निष्पादन किया।
विधायक जल्द आपके बीच होगा यह मैं भरोसा दिलाता हूं
पूर्व सांसद ने (Former MP)कहा कि आप लोगों से मेरा पुराना रिश्ता है। आज आपके बीच विधायक (MLA ) डॉ इरफान अंसारी नहीं आ पा रहे हैं जिस कारण मुझे आप लोगों के बीच आने का मौका मिला।
आप के बीच आकर मुझे काफी अच्छा महसूस होता है। आपका विधायक (MLA) जल्द आपके बीच होगा यह मैं भरोसा दिलाता हूं।
यहां उपस्थित लोग एक स्वर में विधायक इरफान अंसारी को अपने बीच बुलाने की मांग रख रहे थे। हालांकि, पूर्व सांसद के(Former MP) समझाने के बाद सभी लोग शांत हुए।
पूर्व सांसद (Former MP) ने यहां लोगों को आर्थिक सहायता भी दी और कहा कि आप लोग पूजा अच्छी तरह से मनाएं। मां दुर्गा की ( Maa Durga ) कृपा हम सभी पर बनी रहे यही मैं कामना करता हूं।
इस मौके पर रानीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र हेम्ब्रम सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।