रांची: बिहार के महाराजगंज से चार बार सांसद रह चुके प्रभुनाथ सिंह और उनके भाई दीनानाथ सिंह (Prabhunath Singh and his brother Dinanath Singh) को बेहतर इलाज के लिए AIIMS रेफर किया गया है। RIMS मेडिकल बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।
रिम्स के PRO डॉ राजीव रंजन (PRO Dr Rajeev Ranjan) ने बुधवार को कहा कि AIIMS Refer करने की सूचना जेल प्रशासन को दे दी गई है। अब जेल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था करते हुए उन्हें बाहर ले जाया जाएगा। दोनों का इलाज रिम्स में चल रहा था।
दोनों को एम्स रेफर कर दिया
प्रभुनाथ सिंह (Prabhunath Singh) की दोनों आंख में मोतियाबिंद है। यहां उनके दाहिने आंख का ऑपरेशन किया गया था। जबकि बाएं आंख के ऑपरेशन की तैयारी में चिकित्सक थे। उनके भाई दीनानाथ सिंह कैंसर से पीड़ित हैं।
उनका इलाज रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग (Oncology Department) के चिकित्सक कर रहे थे। इसी बीच RIMS मेडिकल बोर्ड की टीम ने उच्चतर इलाज के लिए दोनों को एम्स रेफर कर दिया है।
इससे पूर्व 18 अप्रैल को दोनों को हजारीबाग सेंट्रल जेल से इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया था। 22 साल पुराने तत्कालीन विधायक अशोक सिंह की हत्या मामले (Ashok Singh Murder Case) में दोनों उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।