रामगढ़: Hazaribagh के पूर्व MP और BJP के कद्दावर नेता यदुनाथ पांडे (Yadunath Pandey) ने गुरुवार को रामगढ़ जिला बार एसोसिएशन (Ramgarh District Bar Association) की सदस्यता ली है।
इस दौरान यदुनाथ पांडेय ने कहा कि उनकी इच्छा काफी लंबे समय से अधिवक्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाने की थी।
दिसंबर 2022 में स्टेट बार काउंसिल में उनकी सदस्यता हो चुकी
इसी वजह से उन्होंने LLB की पढ़ाई भी की थी। वर्ष 1980 में ही उन्हें LLB की डिग्री मिल गई थी। एक प्रोफेसर के पद पर रहते हुए वकालत करना उनके लिए संभव नहीं था।
वर्ष 2020 में सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने एक बार फिर वकीलों (Lawyers) के परिवार में शामिल होने का फैसला लिया।
दिसंबर 2022 में स्टेट बार काउंसिल में उनकी सदस्यता हो चुकी थी। हजारीबाग संसदीय क्षेत्र उनका गृह क्षेत्र है। इस वजह से उन्होंने रामगढ़ (Ramgarh) में भी जिला बार एसोसिएशन की सदस्यता ली है।
उनकी मंशा वकील के परिवार में रहने की : यदुनाथ
निकट भविष्य में हजारीबाग जिला बार एसोसिएशन के भी सदस्य के रूप में वे शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा वकील के परिवार में रहने की है। पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों के लिए वे पुराने यदुनाथ ही रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला बार एसोसिएशन में वे सबसे जूनियर के तौर पर ही मिलेंगे। क्योंकि जितने भी अधिवक्ता रामगढ़ में अभी वर्तमान समय में है वह सभी उनसे कार्यक्षेत्र में सीनियर ही हैं।