मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली:  महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी एवं मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

उन्होंने अपनी याचिका में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर अपने आरोपों की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

याचिका में परमबीर सिंह ने मुंबई पुलिस आयुक्त पद से खुद को ट्रांसफर किए जाने की अधिसूचना पर रोक लगाने की मांग की है।

याचिका में अनिल देशमुख के घर का सीसीटीवी फुटेज जब्त करने की भी मांग की गई है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से एक कार लावारिस अवस्था में बरामद हुई थी, जिसमें विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें थीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बरामदगी के मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने परमबीर सिंह को मुंबई के पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया था।

उसके बाद परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अनिल देशमुख पर अनिल वाझे के जरिये पैसे की वसूली करने का आरोप लगाया है।

अब परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर अपने आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

Share This Article