झारखंड में पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर संजय गोप ने किया आत्मसमर्पण

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गुमला: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर संजय गोप उर्फ संजय टाईगर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने उसे रविवार की शाम गुमला जेल भेज दिया।

गुमला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल ने रविवार को गुमला थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संजय गोप को मीडिया समक्ष प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि संजय के खिलाफ गुमला और सिमडेगा जिले में दर्जनों आपराधिक एवं उग्रवादी मामले दर्ज हैं।

इसकी गिरफ्तारी के लिए गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन भी किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस की लगातार दबिश और उसके शुभचिंतकों द्वारा समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की सलाह की वजह से संजय गोप ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

Share This Article