पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से लगा बड़ा झटका, यौन शोषण और मानहानि मामले में कोर्ट ने लगाया 50 लाख डॉलर का जुर्माना

राष्ट्रपति 2017 से 2021 तक, अमेरिका (America) के राष्ट्रपति रहे ट्रंप रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए जनमत सर्वेक्षणों में सबसे आगे चल रहे

News Desk
2 Min Read

न्यूयॉर्क : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मैनहटन संघीय अदालत (Manhattan Federal Court) से बड़ा झटका लगा है।

बता दें कि यौन शोषण और मानहानि मामले (Sexual Harassment and Defamation Cases) में डोनाल्ड कोर्ट ने ट्रंप के खिलाफ 50 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है।

दरअसल, ट्रंप 1990 के दशक में एक महिला के साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोपों का सामना कर रहे थे।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से लगा बड़ा झटका, यौन शोषण और मानहानि मामले में कोर्ट ने लगाया 50 लाख डॉलर का जुर्माना- Former President Donald Trump got a big blow from the court, the court imposed a fine of $ 5 million in the case of sexual abuse and defamation

नौ सदस्यीय जूरी ने लगाया जुर्माना

जूरी ने पाया कि बीती सदी के नवें दशक में पत्रिका की लेखिका ई.जीन कैरोल का Sexual Exploitation किया और फिर उन्हें झूठा कहकर बदनाम किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंगलवार को नौ सदस्यीय Jury ने हर्जाने के रूप में ट्रंप को 50 लाख डालर चुकाने को कहा है।

Manhattan की संघीय अदालत की जूरी ने हालांकि यह नहीं पाया कि ट्रंप ने उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया। जूरी ने कैरोल पर हमला करने के ट्रंप के इनकार को खारिज करने से पहले तीन घंटे विचार-विमर्श (Discussion) किया। इस मामले में 25 अप्रैल से शुरू हुई सुनवाई के दौरान ट्रंप अनुपस्थित रहे।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से लगा बड़ा झटका, यौन शोषण और मानहानि मामले में कोर्ट ने लगाया 50 लाख डॉलर का जुर्माना- Former President Donald Trump got a big blow from the court, the court imposed a fine of $ 5 million in the case of sexual abuse and defamation

डिपार्टमेंट स्टोर के ड्रेसिंग रूम में दुष्कर्म

79 वर्षीय कैरोल ने मुकदमे के दौरान गवाही में कहा था कि वर्षीय ट्रंप ने 1995 या 1996 में मैनहटन में बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर (Bergdorf Goodman Department Store) के ड्रेसिंग रूम में उसके साथ दुष्कर्म किया।

यही नहीं अक्टूबर 2022 में अपने इंटरनेट प्लेटफार्म (Internet Platform) पर एक पोस्ट लिखकर उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से लगा बड़ा झटका, यौन शोषण और मानहानि मामले में कोर्ट ने लगाया 50 लाख डॉलर का जुर्माना- Former President Donald Trump got a big blow from the court, the court imposed a fine of $ 5 million in the case of sexual abuse and defamation

सर्वेक्षण में आगे चल रहे ट्रंप

राष्ट्रपति 2017 से 2021 तक, अमेरिका (America) के राष्ट्रपति रहे ट्रंप रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए जनमत सर्वेक्षणों में सबसे आगे चल रहे हैं।

यह फैसला उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है।

Share This Article