खूंटी में जयंती पर याद की गईं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

News Aroma Media
#image_title

खूंटी: हरित क्रांति की जनकए आधुनिक भारत की निर्माता एवं समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता व अखंडता की संरक्षक पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व इंदिरा गांधी की 103वी जयंती गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में मनाई गई।

इस दौरान एक सादे समारोह का आयोजन कर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके सेमिनार का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए हमारी नेता ने अपना बलिदान दे दिया। देश के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी ने कहा कि समाजवाद की अवधारणा एवं बैंकों के राष्ट्रीयकरण सहित स्व इंदिरा गांधी द्वारा किए गए कार्यों को हम सलाम करते हैं।

जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश मिश्र ने कहा कि परमाणु परीक्षणए पाकिस्तान का विभाजन एवं खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता सहित उनके कार्यों ने पूरा विश्व में इंदिरा जी ने अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया था।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ मुंडा, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नईमुद्दीन खान, आदिवासी जिलाध्यक्ष विल्सन टोपनो, विपिन लुगुन सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।