Markandey Katju asked- why don’t you find a good husband for Mamta: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू की एक X पोस्ट ने पश्चिम बंगाल में हंगामा खड़ा कर दिया है। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने उनके पोस्ट का स्क्रीन शॉट शेयर किया है।
काटजू के इस पोस्ट में लिखा हुआ है कि ‘बंगाली लोग ममता बनर्जी के लिए अच्छा पति क्यों नहीं ढूंढते?’
इस पोस्ट को ममता की पार्टी TMC के नेता कुणाल घोष ने अपने अकाउंट पर काटजू के उस पोस्ट को शेयर किया है।इस पोस्ट का जवाब देते हुए घोष ने लिखा, ‘यदि सचमुच इस व्यक्ति ने यही कहा है और यदि वह माफी नहीं मांगता और इसे (पोस्ट को) हटाता नहीं है, तो चाहे वह किसी भी पद पर हो, यदि मुझे खबर मिलती है कि उसने बंगाल में कदम रखा है, तो मैं आगे आकर उसे थप्पड़ मारूंगा।
काटजू जी, समस्या यह है कि ममता खुद पति हैं!
एक यूजर कहते हैं, ‘क्या उन्होंने कुछ बुरा कहा… यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है… और मौलिक अधिकार है, आशा है आप जानते होंगे। एचएस चक्रवर्ती नाम के यूजर कुणाल घोष का मजाक बनाते हुए कहते हैं, मैं सुबह से लगभग 40 मिनट से सारे कमेंट पढ़ रहा हूं, बड़े दुख की बात है कि मुझे एक भी कमेंट ऐसा नहीं मिला, जिसमें कुणाल बाबू को गाली न दी गई हो !! कुणाल में धैर्य है भाई! मुझे इसे स्वीकार करना होगा!’
वहीं भवानी प्रसाद रे नाम के यूजर ने काटजू के समर्थन करते हुए कहते हैं, काटजू जी, समस्या यह है कि ममता खुद पति हैं, इसलिए उन्हें पत्नी की जरूरत है। पति की भूमिका निभाने वाली महिला को पत्नी की जरूरत होती है। इस समस्या का समाधान बहुत मुश्किल है।