IPL 2025 में भी खेलते दिखेंगे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS धोनी, खुद…

News Update
1 Min Read

MS Dhoni will Also be seen playing in IPL 2025: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) IPL 2025 में भी खेलते दिखेंगे। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया।

बताया जा रहा है कि धौनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने कहा कि वह कुछ और साल क्रिकेट को देना चाहते हैं।

उठाना चाहते हैं खेल का और आनंद

गोवा में आयोजित एक Event में जब धौनी से पूछा गया कि वो IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं, तो उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट के आखिरी कुछ सालों में खेल का आनंद उठाना चाहता हूं।

43 साल के हो चुके धौनी ने कहा कि जब आप क्रिकेट को एक पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं, तो एक खेल की तरह इसका आनंद लेना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे खुद को नौ महीने तक फिट रखना है, ताकि मैं ढाई महीने आइपीएल खेल सकूं।

Share This Article