नई दिल्ली: Jammu के उधमपुर (Udhampur) से पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया (Balwant Singh Mankotia) गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए।
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह (Dr. Jitendra Singh), राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar), भाजपा महासचिव तरुण चुग (Tarun Chug) और Jammu Kashmir भाजपा के अध्यक्ष रवीन्द्र रैना (Ravindra Raina) की उपस्थिति में मनकोटिया (Mankotia) ने BJP की सदस्यता ग्रहण की।
मनकोटिया पैंथर्स पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं
भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मनकोटिया ने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
पुष्पगुच्छ और प्राथमिक सदस्यता की पर्ची देकर उन्हें भाजपा में शामिल कराया गया।
इस अवसर पर डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा आधारित सांगठनिक दल है।
उन्होंने मनकोटिया का स्वागत करते हुए कहा कि अलग-अलग राज्यों के तमाम नेता भाजपा से जुड़ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मनकोटिया के भाजपा में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि वे एक मजबूत कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बलवंत सिंह मनकोटिया उधमपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके है। वे पैंथर्स पार्टी (Panthers Party) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।