UP के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन

News Aroma Media
1 Min Read

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में शनिवार को निधन हो गया।

गंभीर बीमारी के चलते वह चार जुलाई से ही एसजीपीजीआई में भर्ती थे। एसजीपीजीआई के चिकित्सकों ने बताया कि सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण कल्याण सिंह की मौत हो गई।

चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत आज बेहद नाजुक हो गई थी। उनका बीपी भी अनियंत्रित था। शरीर के अन्य पैरामीटर भी गड़बड़ चल रहे थे।

उनकी हालत नाजुक होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना गोरखपुर दौरा रद्द करके एसजीपीजीआई पहुंचे थे।

अस्पताल और पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन व अन्य डॉक्टरों भी लगातार लगे रहे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article