पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर किया जवाबी मुकदमा, कहा…

News Aroma Media
2 Min Read

न्यूयॉर्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली स्तंभकार (Columnist) पर जवाबी मुकदमा दायर कर दिया है।

ट्रंप  ने अपने मुकदमे में दावा किया कि शिकायकर्ता पर उनके पैसे बकाया है वह उन्हें बदनाम करने के लिए उनपर झूठा बलात्कार का आरोप (False Rape Allegation) लगाया है।

पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर किया जवाबी मुकदमा, कहा…Former US President Donald Trump counter-sued the woman who accused him of rape, said…

अदालत ने ट्रंप पर 50 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया

अमेरिका में मैनहटन फैडरल ज्यूरी (Manhattan Federal Jury) ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को वर्ष 1996 में स्तंभकार ई. जीन कैरल (E. Jean Carroll) का यौन उत्पीड़न और उनकी मानहानि करने का दोषी पाया था।

अदालत ने ट्रंप पर 50 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया था। हालांकि, अदालत ने कहा था कि कैरल यह साबित करने में विफल रहीं कि ट्रंप ने उनके साथ बलात्कार किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

कैरल ने आरोप लगाया था कि पूर्व राष्ट्रपति ने मैनहटन के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में उनसे दुष्कर्म किया था। ट्रंप का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील अलीना हब्बा और माइकल टी. मदाइओ (Alina Habba and Michael T. Madaio) ने मंगलवार देर रात मुकदमा दाखिल कर कहा कि कैरोल को ट्रंप को दंडात्मक क्षतिपूर्ति का भुगतान करना चाहिए और अपने मानहानिकारक बयानों को वापस लेना चाहिए।

पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर किया जवाबी मुकदमा, कहा…Former US President Donald Trump counter-sued the woman who accused him of rape, said…

ट्रंप ने आरोपों को लगातार खारिज किया

गौरतलब है कि ट्रंप ने अलग-अलग महिलाओं द्वारा खुद पर लगाए गए यौन उत्पीड़न और यौन दुर्व्यवहार (Sexual Harassment And Sexual Abuse) के आरोपों को लगातार खारिज किया है।

उनका दावा है कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और उनकी छवि खराब करने की साजिश है, ताकि वह व्हाइट हाउस (White House) की दौड़ में न शामिल हो पाएं।

Share This Article