US Secret Document Case : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स मामले (Secret Documents Case) में मियामी कोर्ट में Surrender कर दिया दिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में करीब 45 मिनट कार्यवाही चली जिस दौरान Trump ने खुद को निर्दोष बताया ।
हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनवाई के बाद अदालत ने Trump को सशर्त रिहाई भी दी।
अमेरिकी मीडिया CBC NEWS की मानें तो सशर्त मिली इस रिहाई के दौरान Trump को कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना बाध्यकारी होगा।
साथ ले गए थे दास्तावेज
मालूम हो कि बीते साल ट्रंप के फ्लोरिडा (Florida) स्थित मार ए लागो रिसॉर्ट (Mar a Lago Resort) पर FBI की रेड में करीब 11,000 Documents को सीज किया गया था।
जिनमें से करीब 100 क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स (Classified Documents) थे। आरोपों में कहा गया था कि इन Documents को अपने रिसॉर्ड में लाने की गतिविधि में खुद ट्रंप भी शामिल थे।
न्याय विभाग के मुताबिक जब ट्रंप ने 2021 में व्हाइट छोड़ा तो वो अपने साथ अत्यंत संवेदनशील दस्तावेजों को भी साथ ले गए थे।
राष्ट्रीय सुरक्षा को होता जोखिम
10 जून को Florida में संघीय अदालत में दायर अभियोग के मुताबिक, ट्रंप ने अपने मार-ए-लागो निवास और क्लब में दस्तावेजों को असुरक्षित रखा, जहां नियमित तौर पर कार्यक्रमों में हजारों मेहमानों का आना-जाना लगा रहता था।
आरोपों में कहा गया कि दस्तावेजों का अनधिकृत खुलासा अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा (US National Security) को जोखिम में डाल सकता था।