उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत किसानों के समर्थन में पहुंचेंगे गाजीपुर बॉर्डर

Central Desk
1 Min Read

गाजीपुर बॉर्डर: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है, ऐसे में गाजीपुर बॉर्डर पर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का आना भी जारी है।

इसी क्रम में रविवार शाम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत किसानों के समर्थन में बॉर्डर पहुंचेंगे।

हरीश रावत किसानों के समर्थन में शाम करीब 5 बजे बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर भी बैठेंगे। वो अल्मोड़ा से वहां की मिट्टी, पानी और फूल लेकर आएंगे।

दरअसल गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद से दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर कटीले तार और नुकीली कीलों को सड़कों पर लगा दिया, वहीं बॉर्डर पर जहां नुकीली कीलें लगाई गई हैं वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री फूल लगा कर अपना समर्थन किसानों को देंगे।

बीते 28 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद देशभर के विभिन्न राज्यों से किसान पानी लेकर आए थे, वहीं अपील के बाद इस आंदोलन को भी काफी धार मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article