गिरिडीह में बस मालिक पर फायरिंग मामले में पूर्व वार्ड पार्षद गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: सम्राट बस मालिक राजू खान (Raju Khan) पर गोली चलवाने के आरोप में निरिहीह नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपित शिवम को नगर थाना पुलिस ने जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

हालांकि, पुलिस पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी (Arrest) के मामले में अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।

बस मालिक राजूखान पर बदमाशों ने फायरिंग की थी

कई आपराधिक मामलों में आरोपित शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है या पुलिस दबिश के कारण उसने स्वयं ही सरेंडर किया है ये बात अभी स्पष्ट नही हुई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नगर थाना इलाके में बस मालिक राजूखान पर बदमाशों ने फायरिंग (Firing) की थी, जिसमें बस मालिक बाल -बाल बचे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article