झारखंड के नक्सल इलाकों में बनेंगे फोर्टिफाइट थाना

गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। इसमें IAS में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया

News Desk

रांची: राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxalite Affected Areas) में फोर्टिफाइड थाना (Fortified Police Station) बनाया जायेगा। इसके लिए लिए छह अधिकारियों की कमेटी (Committee) बनायी गयी है।

इसमें दो IAS , तीन IPS और एक इंजीनियर शामिल हैं। गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। इसमें IAS में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं, सदस्य के रूप में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव, ADG मुख्यालय या आधुनिकीकरण, IG प्रोविजन व आइजी अभियान के अलावा झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Jharkhand Police Housing Corporation Limited) के मुख्य अभियंता को सदस्य बनाया गया है।