जमशेदपुर: Jamshedpur (जमशेदपुर) के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री Hemant Soren ने इस अवसर पर कुल 474.78 करोड़ रुपये की लागत से मानगो पुल-सह-फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया ।
इसकी लंबाई 4.02 किलोमीटर है। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा कुल 2320.72077 करोड़ रुपये की लागत से 230 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया ।
इसमें कुल 282.451 करोड़ रुपये की लागत से कुल 158 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं कुल 38.269 करोड़ रुपये की लागत के कुल 72 योजनाओं का उद्घाटन (Plans Inauguration) किया। कुल 1,63,375 लाभुकों के बीच कुल 245.2773 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, चम्पाई सोरेन, बन्ना गुप्ता, विधायक घाटशिला रामदास सोरेन, विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, विधायक बहरागोड़ा समीर कुमार मोहंती, विधायक पोटका संजीव सरदार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव हिमानी पांडे, सचिव सुनील कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, उपायुक्त विजया जाधव, SSP प्रभात कुमार सहित कई अधिकारी (Officer) उपस्थित थे।