बोकारो: Camp (कैंप) दो में स्थित उपायुक्त आवास के बगल में टाउन हॉल का निर्माण होगा, जिसकी लागत 24 करोड़ 47 लाख रुपये है. इसके निर्माण के लिए बुधवार को विधिवत भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई.
इसमें मुख्य रूप से सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक बिरंची नारायण, DDC कृतिश्री, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे.
हॉल के बेसमेंट में 60 गाडियां पार्क होंगी
अपर (नगर आयुक्त) Municipal Commissioner अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हॉल का निर्माण कार्य जुडको कंपनी को दिया गया है. टाउन हॉल Town Hall आधुनिक संसाधनों से लैस होगा.
इसमें सरकारी बैठकें होंगी. हॉल की क्षमता एक साथ 1200 लोगों को बैठने की होगी. हॉल के बेसमेंट में 60 गाडियां पार्क होंगी.
कैंटीन तथा सोलर सिस्टम से लैस होगा
फर्स्ट फ्लोर पर दो शॉर्ट रूम बनेंगे जबकि दूसरे मंजिल पर आठ साधारण कमरे बनाये जायेंगे. मीटिंग कक्ष फर्स्ट फ्लोर पर ही रहेगा. टाउन हॉल वीआइपी सुरक्षा के लिए CCTV, Video Conferencing Room, लिफ्ट, वातानुकूलित, कैंटीन तथा सोलर सिस्टम से लैस होगा.
सचमुच ऐतिहासिक क्षण है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि तीन दशक का सपना आज बोकारो वासियों के लिए साकार हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण कार्य में DC मुकेश कुमार, DC राजेश कुमार तथा वर्तमान DC कुलदीप चौधरी का अविस्मरणीय योगदान रहा है।
सांसद पीएन सिंह ने कहा कि आज सचमुच ऐतिहासिक क्षण है. इसकी जरूरत पहले से ही थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.