दुमका: आदिवासी युवती से गैंगरेप के (Gang Rape With Tribal Girl) चार फरार आरोपितों को चार माह बाद हंसडीहा पुलिस धर दबोचा है। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को यह सफलता थाना प्रभारी
गिरफ्तार आरोपितों में (Arrested Accused) हंसडीहा थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के धमनाकुंडा गांव निवासी देवासी मरांडी, मानेल मरांडी, बिट्टु मरांडी एवं चुड़का टुडू शामिल हैं। पुलिस को यह सफलता थाना प्रभारी सुगना मुंडा के नेतृत्व में मिली।
376 डी के तहत मामला दर्ज
घटना 13 जुलाई की है। पीड़ित युवती घर (Victim GiL) जालवे गांव से थाना क्षेत्र के बनहेती गांव पैदल जा रही थी। इस बीच आरोपितों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दूसरे दिन थाना में लिखित शिकायत की गई। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर 14 जुलाई को कांड संख्या 52/22 के तहत भादवी की धारा 376 डी के तहत FIR दर्ज किया।