कोडरमा में गौहत्या के आरोप में चार गिरफ्तार

News Alert
2 Min Read

कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती दोनैया ग्राम में गौहत्या (Koderma Cow slaughter) कर मांस बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोडरमा जेल भेज दिया गया।

दोनैया निवासी उपेंद्र राय ने बुधवार रात सतगावां थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैद्य को Phone (दूरभाष) पर सूचना दिया थी कि दोनैया ग्राम में हाकिम मियां के यहां गोहत्या कर मांस बेचने की तैयारी की जा रही है।

थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैध, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव, प्रखण्ड पशु चिकित्सक डॉ रविकांत एवं पुलिस बल के साथ आधी रात को Hakim Mian (हाकिम मियां) के घर दस्तक दिया गया, जहां देखा गया कि घर के अंदर गाय का गला काटकर रखा हुआ है। उसका आधा चमड़ा उतरा हुआ है।

गोहत्या कर मांस को बेचने की तैयारी की बात स्वीकार की गई

मौके पर मो वारिस, सलीम अली, हाकिम मियां, सिराज अंसारी को गाय के मांस का चमड़ा उतारते हुए पाया गया। इन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपितों ने गोहत्या कर मांस को बेचने की तैयारी की बात स्वीकार की गई। साथ ही तीन चाकू, स्टील के तराजू एवं गांय के मृत शरीर को जब्त किया गया। पशु चिकित्सक (Veterinary doctor) ने गाय के मांस का नमूना लिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article