बोकारो : जिले की बरमसिया थाना (Barmasia Police Station) पुलिस ने रविवार को दहेज (Dowry) के लिए हत्या के करीब 6 साल पुराने मामले में एक ही परिवार के चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेजा गया।
जेल भेजे गए आरोपियों में कोड़िया गांव निवासी पवन मोदी, हराधन मोदी, भवानी मोदी, मिताली मोदी शामिल हैं।
इन सभी के खिलाफ वर्ष 2017 में ही मामला दर्ज हुआ था।