रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र से कोयले की अवैध तस्करी करते हुए चार बाइक सवारों को पुलिस ने पकड़ा है। गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान रामगढ़ पुलिस ने देखा कि कुंदूरु से कोयला लेकर बाइक सवार रांची की तरफ जा रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर पटेल चौक के पास पुलिस ने सभी बाइक सवारों को पकड़ा।
उनके पास से कुल 48 बोरा अवैध कोयला भी जब्त किया है।
थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में हजारीबाग जिले के गिद्दी निवासी सोनू कुमार, महेंद्र कुमार, बालूमाथ निवासी सद्दाम अंसारी और रांची जिले के सिकीदरी निवासी गुलफाम खान शामिल हैं।
पेट्रोलिंग के दौरान जमादार सुधीर ठाकुर के द्वारा यह कार्रवाई की गई है
कोयला तस्करों के पास से बाइक (जेएच 02 एस 4039), (बीआर 44 एफ 3726), (जेएच 01 टी 5221) और एक बिना नंबर की डिस्कवर गाड़ी जब्त हुई है।