पलामू में अपराध की योजना बनाते चार गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: जिले के चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र अंतर्गत जयनगरा गांव (Jayanagara Village) स्थित भौजी बाजार (Bhuji Market) से अपराध (Crime) की योजना बनाते चार आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक पिस्टल (Pistol) और एक गोली को बरामद किया है।

थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में संकेन्द्र चौधरी (25 ), विशाल कुमार (20), छोटू सिंह (20) और रूपेश्वर सिंह (24) शामिल हैं।

Share This Article